हापुड़, अगस्त 17 -- हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई आबादी खाई बाजार कोटला युसूफ निवासी युवक के साथ साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड की केवाईसी अपडेट के नाम पर 1.94 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई आबादी खाई बाजार कोटला युसूफ निवासी जावेद अली ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पास एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक प्रतिनिधि बताते हुए उसके क्रेडिट कार्ड की केवाईसी अपडेट करने की बात कही। इसी बहाने आरोपी ने उसे भरोसे में लिया और उसके खाते से चार बार में 194800 रुपये निकाल लिए। खाते से पैसा निकलने के बाद पीड़ित को ठगी की जानकारी हो सकी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर...