हापुड़, फरवरी 14 -- साइबर अपराधी आए दिन किसी न किसी तरह से लोगों के खातों को खाली कर रहे हैं। अब एक मामला सामने आया है। जिसमें क्रे़डिट कार्ड की केवाईसी करने के नाम पर पीड़ित के खाते से 113089 रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली रोड स्थित अपना घर कालोनी निवासी सतीश ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि वह भारतीय स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करता है। 16 दिसंबर को उसके पास व्हाट्स एप पर एक वीडियो काल आई। जिसमें उसे बताया गया कि वह एसबीआई क्रेडिट कार्ड की ओर से बात कर रहा है। क्रेडिट कार्ड पर जो सर्विस एक्टिव हो रखी है, उसके चार्ज खत्म करने और भविष्य मे इस प्रकार की कोई सर्विस एक्टिव ना हो, इसके लिए कार्ड की केवाईसी करनी होगा। आरोपी ने पीड़ित क...