मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने के नाम पर महिला से 43 हजार रुपए की ठगी का मामला आया है। मामला शुक्रवार शाम का है। इस संबंध में बनारस बैंक चौक की रहने वाली पीड़िता ने शनिवार को नगर थाने में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि घटना से पूर्व उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। उसने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने का ऑफर है। इस पर उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद भी करीब एक घंटे तक तरह-तरह का प्रलोभन दिया गया। तब वह तैयार हो गई। मोबाइल पर ओटीपी आया और उन्होंने उसे बता दिया। उसके बाद 43 हजार रुपए कटने का मैसेज आया। ठगी का एहसास होने के बाद 1930 पर कॉल कर इसकी शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...