शाहजहांपुर, अप्रैल 15 -- कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर उसका खाता खुलवाकर धोखाधड़ी कर ली गई। पीड़ित ने कोतवाली इंस्पेक्टर से लेकर एसपी तक को तहरीर दी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू की। थाना कोतवाली के मोहल्ला खलीलगर्बी निवासी फारुक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई 31 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। उसने कहा कि वह एसबीआई से बोल रहा है। आपके मोबाइल पर क्रेडिट का कार्ड का ऑफर आया। वह अपने दो लाख रुपए का क्रेडिट कार्ड बनवा ले। जिससे वह ऑनलाइन शपिंग कर सकता है। कहीं से भी कोई सामान खरीद सकता है। उस अज्ञात व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कई तरह के लालच दिए की वह एसबीआई बैंक में खाता खुलवा लें और खाते...