फरीदाबाद, नवम्बर 7 -- फरीदाबाद, संवाददाता। साइबर ठगों ने आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड कर्मचारी बनकर एक व्यक्ति से दो लाख 56 हजार रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने कॉल पर बैंक कर्मचारी बनकर जानकारी हासिल की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव फतेहपुर बिलौच निवासी कुलदीप सिंह ने बताया कि एक नवंबर को उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड कर्मचारी बताया और कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर उसकी निजी जानकारी हासिल कर ली। थोड़ी देर बाद उसके खाते से दो लाख 56 हजार रुपये निकल गए। कुलदीप ने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ठगों का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...