बिजनौर, दिसम्बर 19 -- साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड एक्सपायर होने का डर दिखाकर एक व्यक्ति से 78 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। विवेक नगर सराय रफी मोहल्ला निवासी योगेश भारद्वाज पुत्र वादाम सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर उनके पास एक फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनका क्रेडिट कार्ड एक्सपायर होने वाला है। इसके बाद उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आया, जिसे उन्होंने कॉल करने वाले को बता दिया। ओटीपी साझा करते ही उनके बैंक खाते से चार बार में कुल 78 हजार रुपये निकाल लिए गए। खाते से पैसे कटने का मैसेज आते ही पीड़ित के होश उड़ गए। पीड़ित ने तत्काल थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...