भदोही, मई 30 -- भदोही, संवाददाता। क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर बैंक खाताधारक को 36 हजार रुपये से ज्यादा का चूना लगा है। मामले से गोपीगंज थाने की पुलिस को अवगत कराया गया। संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। गोपीगंज थाना क्षेत्र के फूलबाग, ज्ञानपुर रोड पूरेगुलाब निवासी खुशियाल चंद बिंद ने तहरीर दिया। कहा कि एचडीएफसी बैंक जोगनिका में उनका खाता है। घर बैंक के कर्मी विकास यादव के कहने पर उन्होंने क्रेडिट कार्ड को आवेदन किया था। कोरियर से कार्ड मुझे चार मई को मिला। कार्ड को सक्रिय न कराने के बाद बार-बार बैंक से मैसेज आ रहा था। इस बीच, 23 मई को दोपहर में एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के नाम पर उसने बैंक खाते से एक बार में 18 हजार 101 रुपये तथा दूसरी बार में भी इतने ही रुपये की ठगी कर ली। मामले की जानकारी हो...