रांची, अप्रैल 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। हिंदपीढ़ी के रहने वाले रतन महतो के क्रेडिट कार्ड को अपडेट करने के नाम पर उनके खाते से 57 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई। रतन के बयान पर सोमवार को साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। रतन महतो ने पुलिस को बताया कि 23 मार्च को उन्हें एक व्यक्ति ने फोन किया। क्रेडिट कार्ड अपडेट करने की बात कही। डिटेल लेने के बाद ओटीपी की जानकारी ली। ओटीपी बताते ही उनके खाते से करीब 57 हजार रुपए की अवैध निकासी हो गई। इसके बाद वह साइबर थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...