फरीदाबाद, दिसम्बर 7 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड को अपडेट करने के नाम पर 26,195 की धोखाधड़ी कर पैसे ठग लिए हैं। घटना 12 नवंबर को हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। तिगांव निवासी सुनील कुमार ने बताया कि 12 नवंबर को उसके पास एक फोन आया जिसने अपने आप को एक्सिस बैंक का अधिकारी बताया। उसके बाद उसने उससे कहा कि वह उसके क्रेडिट कार्ड को अपडेट कर देते हैं। जिससे उसे कई फायदे मिलेंगे । उसने अपनी सहमति जगह दी। इसके बाद फोन करने वाले ने उन्हें एक लिंक भेजा और कहां की लिंक पर क्लिक करके कार्ड की पूरी डिटेल डाल दीजिए। उसने कार्ड की पूरी डिटेल डाल दी उसके बाद उसके पास एक ओटीपी आया और उसने ओटीपी भी शेयर कर दिया। कुछ ही देर में उसके क्रेडिट कार्ड से 26,195 कट गए। उसने तुरंत बैंक को सूचित कर अपना क्रेडिट कार्ड ब...