देहरादून, दिसम्बर 8 -- देहरादून। क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना एक व्यक्ति को महंगा साबित हुआ। मोहित कुमार गुप्ता निवासी किशननगर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपने अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के अपग्रेडेशन के लिए आवेदन किया था। इसके बाद बीते 27 नवंबर को अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को अमेरिकन एक्सप्रेस टीम का एजेंट बताया और उन्हें कार्ड से जुड़ा एक ऑनलाइन आवेदन लिंक भेजा। ठग ने इसके बाद एक और लिंक भेजा। जिसे एक्सेस करते ही मोहित कुमार गुप्ता की ईमेल आईडी हैक हो गई। ईमेल पर ओटीपी लेकर आरोपी ने पीड़ित के कार्ड से 1.10 लाख रुपये का ऑनलाइन सोना खरीद लिया। इसके बाद पीड़ित ने ऑनलाइन साइबर पोर्टल पर शिकायत की। इसके बाद लिखित तहरीर दी। इंस्पेक्टर कैंट केके लुंठी ने बताया कि शिकायत पर साइबर ...