मेरठ, नवम्बर 15 -- पंजाब नेशनल बैंक ने क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन 22बी मॉल रोड पर किया। कार्यक्रम का उ‌द्देश्य किसानों, उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों, छोटे व्यवसायों तथा विभिन्न ग्राहक वर्गों को सरल एवं त्वरित वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना था। बैंक अधिकारियों ने प्रतिभागियों को बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं आवास ऋण, शिक्षा ऋण, वाहन ऋण, व्यक्तिगत ऋण तथा अन्य प्राथमिकता क्षेत्र ऋणों के बारे में जानकारी दी। आवेदकों को तुरंत ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए। बैंक को इस कार्यक्रम में 33 करोड़ के 202 ऋण आवेदन प्राप्त हुए। महाप्रबंधक प्रवीण शर्मा ने कहा पंजाब नेशनल बैंक सदैव ग्राहक-केंद्रित सेवाओं को प्राथमिकता देता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला उ‌द्यमियों, युवाओं तथा व्यवसायिक इकाइयों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...