नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- हुंडई 2025 में क्रेटा इलेक्ट्रिक और ऑल-न्यू वेन्यू जैसे बड़े लॉन्च के बाद अब 2026 के लिए भी पूरी तरह तैयार नजर आ रही है। हुंडई की नजर खास तौर पर B-सेगमेंट पर है जहां कॉम्पैक्ट SUV और इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। नए EV, एक नया क्रॉसओवर और कई पॉपुलर मॉडल्स के फेसलिफ्ट के साथ हुंडई अगले साल भारतीय बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने की तैयारी में है। आइए, जानते हैं 2026 में आने वाली हुंडई की इन नई और अपडेटेड गाड़ियों के बारे में विस्तार से।हुंडई कॉम्पैक्ट ईवी हुंडई 2026 में अपनी पहली पूरी तरह लोकलाइज्ड कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने जा रही है। यह कार सीधे Tata Nexon EV और Punch EV को टक्कर देगी। उम्मीद है कि इसमें स्टैंडर्ड रेंज और लॉन्ग रेंज, दोनों ऑप्शन मिलेंगे। स्टैंडर्ड वर्जन शहर की रोजमर्रा ...