नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- भारत में GST 2.0 लागू होने के बाद कार कंपनियों ने अपने दाम घटाने शुरू कर दिए हैं। इस लिस्ट में अब सबसे ज्यादा चर्चा में किआ सेल्टोस (Kia Seltos) है, जिसकी कीमतों में बड़ा बदलाव आया है। कंपनी ने ऑफिशियली न्यू वैरिएंट-वाइज प्राइस लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें साफ दिखाई देता है कि अब सेल्टोस (Seltos) खरीदना पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गई है। अब ये अपनी रायवल एसयूवी क्रेटा से भी सस्ती हो गई है। जी हां, क्योंकि जहां एक ओर क्रेटा 72,145 रुपये सस्ती हुई है, वहीं दूसरी ओर किआ सेल्टोस 75,372 रुपये तक सस्ती हुई है। आइए किआ सेल्टोस की वैरिएंट-वाइज कीमतें जानते हैं। यह भी पढ़ें- GST घटने के पहले ही दिन मारुति ने 25000 और हुंडई ने 11000 कार बेच डालींGST 2.0 के बाद नई कीमतें किआ सेल्टोस (Kia Seltos) की नई कीमतें अब 10.79 लाख (...