नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- अक्टूबर में कार खरीदने वालों के लिए होंडा जबरदस्त ऑफर्स लेकर आई है। कंपनी अपने पॉपुलर एसयूवी होंडा एलिवेट (Honda Elevate) पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि इस दौरान ग्राहकों को टॉप-स्पेक ZX ट्रिम पर 1.32 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है। जबकि VX वैरिएंट पर 73,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा, V ट्रिम पर 57,000 और बेस SV वैरिएंट पर भी 25,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। डिस्काउंट की ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन होंडा एलिवेट में पावरट्रेन के तौर पर 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121bhp की अधिकतम पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार के इंजन में ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गि...