नई दिल्ली, फरवरी 15 -- मारुति सुजुकी ने अपनी सब 4-मीटर ब्रेजा SUV को अपडेट किया है। अब इस पॉपुलर SUV में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड कर दिया गया है। यानी ब्रेजा के सभी वैरिएंट में अब 6-एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी। इस अपडेट के साथ इसकी कीमत में भी बदलाव किया गया है। अब इसके बेस LXI 1.5-लीटर पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपए हो गई है। वहीं, टॉप-एंड ZXI+ 1.5-लीटर ऑटोमैटिक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.98 लाख रुपए हो गई है। सीएनजी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.64 लाख रुपए से शुरू होकर 12.21 लाख रुपए तक जाती हैं।अपडेटेड ब्रेजा SUV के नए फीचर्स सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड (फ्रंट ड्राइवर और को-ड्राइवर, साइड और कर्टेन एयरबैग)बेहतर सेफ्टी के लिए 3-पॉइंट ELR रियर सेंटर सीटबेल्टज्यादा कम्फर्ट के लिए कंधे की ऊंचाई एडजस...