नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर और देश की नंबर-1 SUV क्रेटा की नई कीमतों को अनाउंस कर दिया है। 22 सितंबर से नया GST स्लैब लागू हो रहा है। इसमें छोटी कारों पर से टैक्स को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। वहीं, लग्जरी कारों पर भी टैक्स की छूट दी जा रही है। नए GST का असर क्रेटा पर भी देखने को मिल रहा है। कंपनी ने क्रेटा के सभी वैरिएंट की नई कीमतों का एलान कर दिया है। अब इस SUV को खरीदने पर वैरिएंट के हिसाब से लगभग 70 हजार रुपए की बचत होगी। ऐसे में आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसकी नई कीमतों को देख लेना चाहिए।छोटी और लग्जरी कारों पर नए GST 2.0 की कंडीशन छोटी पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारों पर अब 18% GST दी देना होगा। इसी तरह CNG और LPG कारों पर भी यही टैक्स लिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए कंडीशन ये त...