नई दिल्ली, अगस्त 10 -- भारतीय ग्राहकों के बीच मिड-साइज सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा बना हुआ है। बता दें कि अब हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी, टाटा, रेनॉल्ट, निसान और किआ जैसी कंपनियां अपनी नई मिड-साइज एसयूवी मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। ग्राहकों को अपकमिंग एसयूवी में नया डिजाइन, पावरफुल इंजन और ढ़ेर सारे एडवांस फीचर्स मिलेगा। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 अपकमिंग एसयूवी के बारे में विस्तार से।मारुति सुजुकी एस्कुडो मारुति सुजुकी अपनी नई एसयूवी एस्कुडो को भारतीय मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। इसमें 1.5L पेट्रोल इंजन, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और CNG ऑप्शन मिलने की संभावना है। कंपनी इसे प्रीमियम फीचर्स, पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) के साथ पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एसयूवी 2025 ...