नई दिल्ली, अप्रैल 3 -- टाटा पंच भले ही फाइनेंशियल ईयर 2025 में देश की टॉप कार बनने से चूक गई, लेकिन SUV सेगमेंट मे इसका दबदबा इस बार भी कायम रहा। दरअसल, FY25 की टॉप-10 SUVs की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में पंच नंबर-1 पोजीशन पर ही। वहीं, दूसरे नंबर पर रहने वाली हुंडई क्रेटा इससे 1,701 यूनिट से पिछड़ गई। इस लिस्ट में शामिल कोई भी SUV 2 लाख यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। हालांकि, टॉप-10 की लिस्ट में मारुति की सबसे ज्यादा 3 SUV शामिल रहीं। जबकि, टाटा, हुंडई, महिंद्रा के 2-2 मॉडल रहे। वहीं, किआ की एक SUV इस लिस्ट का हिस्सा बनी। बात करें फाइनेंशियल ईयर 2025 की टॉप-10 सेलिंग SUVs की तो टाटा पंच की 1,96,572 यूनिट, हुंडई क्रेटा की 1,94,871 यूनिट, मारुति ब्रेजा की 1,89,163 यूनिट, मारुति फ्रोंक्स की 1,66,216 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो...