नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- निसान अपनी मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग C-SUV को 7 अक्टूबर को पहली बार शोकेस करने जा रही है। बता दें कि यह कंपनी का 2026 में लॉन्च होने वाला सबसे बड़ा प्रोडक्ट माना जा रहा है। कंपनी ने इसके कुछ टीजर्स जारी किए हैं। वहीं, इसे कई बार यटेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। तस्वीरों से साफ है कि इसका लुक रेनॉल्ट डस्टर से अलग होगा। हालांकि, इसका साइज, पावरट्रेन और प्लेटफॉर्म वही रहने वाला है। सबसे खास बात यह है कि टॉप वैरिएंट में डैशबोर्ड पर तीन स्क्रीन का सेटअप मिलेगा जो इसे मॉडर्न और प्रीमियम फील देगा।इन कारों को देगी टक्कर नई निसान C-SUV में वही इंजन ऑप्शंस मिलेंगे जो नेक्स्ट-जेन डस्टर में देखने को मिलेंगे। यानी पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड दोनों वैरिएंट्स उपलब्ध होंगे। यह निसान की पिछले एक साल से भी ज्यादा समय बाद होने वाली सबस...