नई दिल्ली, जुलाई 11 -- JSW MG मोटर इंडिया जुलाई में अपनी एस्टर SUV पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट और मारुति ग्रैंड विटारा जैसे मॉडल को टक्कर देने वाली इस SUV पर इस महीने 95,000 का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी ग्राहकों को कैश, एक्सचेंज, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे फायदे दे रही है। बता दें कि एस्टर की एक्स-शोरूम कीमतें 11.48 लाख रुपए से 17.63 लाख रुपए तक हैं। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 जुलाई तक ही मिलेगा। चलिए इसके वैरिएंट वाइज डिस्काउंट की डिटेल देखते हैं।MG एस्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इसमें हाइब्रिड सेटअप दिया है, जिसे सबसे पहले नई MG3 के साथ पेश किया गया था। यह कुछ दूसरी MG कारों के साथ भी इस्तेमाल किया जाता है। हाइब्रिड सिस्टम में 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन दिया है,...