नई दिल्ली, मई 18 -- भारतीय ग्राहकों के बीच मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की पापुलैरिटी में लगातार तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सबसे ज्यादा पॉपुलर है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस सेगमेंट में करीब 35 पर्सेंट हिस्सादरी अकेले हुंडई क्रेटा और 20 पर्सेंट मारुति ग्रैंड विटारा की है। इस सेगमेंट की पापुलैरिटी को देखते हुए देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाले कंपनी मारुति सुजुकी एक नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग एसयूवी का इंटरनल कोडनेम Y17 है। आइए जानते हैं मारुति के अपकमिंग मॉडल के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रहे ये 2 धांसू हाइब्रिड मॉडलइन कारों से होगा मुकाबल...