नई दिल्ली, अगस्त 7 -- दिग्गज कार निर्माता निसान (Nissan ) भारतीय मार्केट में अपने नए मिड-साइज एसयूवी मॉडल पर काम कर रही है। इसी क्रम में कंपनी की अपकमिंग मिड-साइज SUV पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखाई दी है। यह एसयूवी कंपनी की बिल्कुल नई स्ट्रैटेजी का हिस्सा है जिसके तहत निसान आने वाले महीनों में भारत में चार नए मॉडल लॉन्च करने वाली है। कंपनी के इस नए एसयूवी का मार्केट में मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से होगा। यह भी पढ़ें- 6 एयरबैग और 33Km का माइलेज, देश की सबसे कार पर आया Rs.71960 का डिस्काउंटकुछ ऐसी है डिजाइन टेस्टिंग के दौरान इस एसयूवी के डिजाइन का काफी हिस्सा कैमफ्लाज में था फिर भी LED हेडलाइट्स, C-शेप एयर इनलेट्स, स्टार शेप अलॉय व्हील्स, और बॉक्सी रियर एंड जैसे कई डिजाइन एलिमेंट्स साफ नज...