नई दिल्ली, मई 13 -- अगले कुछ दिनों में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता फॉक्सवैगन अपनी धांसू एसयूवी टाइगुन पर मई, 2025 के दौरान बंपर छूट दे रही है। बता दें कि फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun) खरीदने पर इस दौरान अधिकतम 2.70 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस एसयूवी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन अगर पावरट्रेन की बात करें तो ग्राहकों को इसमें 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो अधिकतम 115bhp की पावर और 175Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है जबकि दूसरा 1.5-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो अध...