नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- भारतीय बाजार के लिए रेनो ने न्यू डस्टर के इंतजार को खत्म करने की तारीक का अमाउंमेंट कर दिया है। ये SUV एक बार फिर भारतीय बाजार में वापसी करने वाली है। इसे टेस्टिंग के दौरान भी कई बार देखा जा चुका है। अब लगता है कि इसकी टेस्टिंग फाइनल स्टेज पहुंच चुकी है। दरअसल, 2026 रेनो डस्टर 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर लॉन्च की जाएगी। बता दें कि भारतीय बाजार में पहली बार डस्टर को 2012 में लॉन्च किया गया था। अब न्यू मॉडल का 4.2m से 4.4m SUV सेगमेंट में मुकाबला होगा। खासकर मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस के साथ न्यू मारुति विक्टोरिस से इसे टक्कर मिलेगी। 2026 न्यू रेनो डस्टर एक्सटीरियरनई रेनो डस्टर के एक्सटीरियर में कई चेंजेस दिखाई दे रहे हैं। खास तौर से इसका फ्रंट पूरी तरह अलग दिख रहा है। इसमें रेनो बैजिं...