गोरखपुर, जून 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को गीडा स्थित क्रेजी बेकर्स फैक्ट्री में छापा मारकर जांच की और पांच नमूने लिए। एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि क्रेजी बेड में कीड़ा मिला है, जिसकी जांच में पहुंची टीम ने चार नमूने लिए। लाइसेंस में पता गलत होने और स्वच्छता में कमी होने के मामले में फैक्ट्री प्रबंधन को नोटिस दिया गया है। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने फोटो, वीडियो को साक्ष्य के तौर पर क्रेजी ब्रेड में कीड़ा मिलने सहित अन्य शिकायतें आईजीआरएस पर की थी। इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र श्रीवास्तव, आभा सहित ने अधिकारियों ने छापा मारा। फैक्ट्री से ब्रेड, नमकीन, मैदा व रस्क का नमूना लिया गया। उसके बाद टीम ने सहजनवा में शीतल आइसक्रीम से दो नमूने लिए, ...