जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- आदित्यपुर क्रू लॉबी के बाहर रनिंग स्टाफ संघ ने मंगलवार सुबह 10 बजे से 48 घंटे की भूख हड़ताल शुरू कर दी। संघ ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन आरंभ किया है, जो 4 दिसंबर की सुबह 10 बजे तक जारी रहेगा। रनिंग स्टाफ ने आरोप लगाया कि उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है, जो सीधे सुरक्षा, ड्यूटी समय, भत्ता और भविष्य की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी हैं। प्रमुख मांगों में किलोमीटर भत्ता में 25 प्रतिशत वृद्धि तथा पुरानी पेंशन योजना की बहाली शामिल है। संघ ने किलोमीटर भत्ता के 70 प्रतिशत हिस्से को आयकर से मुक्त करने, ट्रेनों को स्थिर रखने संबंधी संयुक्त प्रक्रिया आदेश को वापस लेने, लंबी ड्यूटी प्रणाली समाप्त करने और वर्ष 2016 के आदेशों को सख्ती से लागू करने की मांग की है। इसके अलावा मुख्यालय विश्राम 16 घंटे तथा आवधि...