मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नौ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से ऑल इंडिया रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन की भूख हड़ताल शुरू होगी। यह भूख हड़ताल 48 घंटे तक चलेगी। अखिल भारतीय लोको रनिंग स्टाफ संघ ने सभी लोको पायलट और सहायक लोको पायलट से अपील की है कि वे अपने डिवीजनल मुख्यालयों पर 48 घंटे की भूख हड़ताल करेंगे। मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक पर स्थित क्रू लॉबी के बाहर भूख हड़ताल होगी। इसके लिए रेलवे की ओर से एक डॉक्टर की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही आरपीएफ को भी सर्तक रहने को निर्देशित किया गया है। ये है इनकी मांगें : -टीए के सापेक्ष में किमी भत्ते में 25 प्रतिशित की वृद्धि एक जनवरी 2024 से भुगतान करें -किलोमीटर भत्ते कर 70 फीसदी भाग को आयकर से मुक्त किया जाए -साप्ताहि व आवधि विश्राम 16 प्लस 30 घंटे और आउट स्टेशन विश्...