हल्द्वानी, अगस्त 20 -- - पशु प्रेमियों ने बुद्ध पार्क में बैठक कर पशु संरक्षण कानून के उल्लंघन का लगाया आरोप हल्द्वानी, संवाददाता। लावारिस पशुओं का समाधान क्रूरता से नहीं संवेदनशीलता से करने की मांग पशु प्रेमियों ने की है। इसके लिए बुद्ध पार्क में हुई बैठक में कहा कि पशु संरक्षण कानून उन्हें जीवन देने का हक देते हैं। वहीं बिना इसका ध्यान रखे लावारिस कुत्तों के साथ लोग क्रूरता का व्यवहार कर रहे हैं। शहर में घूमने वाले लावारिस कुत्तों के पक्ष में पशु प्रेमियों ने एकजुट होना शुरू कर दिया है। कुत्तों को खुले में घूमने देने की मांग उठाई गई। कहा कि समाज निर्माण की शुरुआत से ही मानव और कुत्तों का दोस्ताना रहा है। कुत्तों के काटने की घटनाएं गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं, लेकिन इसका समाधान क्रूरता या संविधान व पशु संरक्षण कानूनों का उल्लंघन नही...