संवाददाता, मार्च 5 -- जवां क्षेत्र की एक महिला के ससुरालियों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। महिला को बेरहमी से पीटते हुए उसकी मां के सामने गर्म चिमटे से चेहरा जला दिया। यही नहीं, चूड़ी-बिछुआ उतारकर उसके बाल काट दिए और हाथ तोड़ डाला। महिला की मां उसे बुलाने के लिए पहुंची थीं। आरोपियों ने उनको कमरे में बंद कर दिया और धमकी देते हुए महिला से कोरे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। परिवार इतना सहम गया कि महिला की जान की सुरक्षा की खातिर वहां किसी से शिकायत नहीं की। मंगलवार को पीड़ित परिवार ने जवां थाने में पहुंचकर शिकायत की। रात में पुलिस ने पति व दो ननदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जवां सिकंदरपुर निवासी ऊषा देवी के अनुसार उन्होंने नौ साल पहले अपनी बेटी डौली की शादी गौतमबुद्धनगर जिले के थाना जेवर क्षेत्र के मादलपुर के पास बंजारे का नगला निव...