नई दिल्ली, अगस्त 22 -- राजधानी लखनऊ में एक कुत्ते को बाइक में बांधकर तीन लड़कों ने कई किमी तक दौड़ाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कुत्ते को बांधकर इस तरह दौड़ाने की घटना को लोगों ने शर्मनाक बताया। उधर, वायरल वीडियो के आधार पर आसर-दी-हेल्पिंग हैंड्स की संस्थापक चारू खरे ने हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर रही है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लखनऊ में 3 लड़कों ने कुत्ते को बाइक में बांधकर कई किमी दौड़ाया। क्रूरता का यह वीडियो वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/5B55MRpYvs— deep pandey the journalist (@deep90writer) August 22, 2025 चारू खरे ने बाइक सवारों के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मा...