बोकारो, फरवरी 2 -- बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के एसएएस 2 व सीसीएस विभाग ने वर्ष 2025 के जनवरी माह में 337500 टन क्रूड स्टील का उत्पादन करके पूरे सेल में क्रूड स्टील के मासिक उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पूर्व सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र ने 337184 टन क्रूड स्टील का रिकॉर्ड मासिक उत्पादन किया था। कार्यकारी निदेशक प्रभारी सीआर महापात्रा के साथ बोकारो स्टील के शीर्ष प्रबंधन ने मुख्य महाप्रबंधक अरविन्द कुमार व उनकी समस्त टीम व सभी सहयोगी विभागों व संविदा कर्मियों को उपलब्धि पर बधाई दी है। ब्लास्ट फर्नेस में रिकॉर्ड हॉट मेटल का मासिक उत्पादन: बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में जनवरी 2025 माह में चार फर्नेस परिचालन से अब तक का सर्वश्रेठ 468010 टन हॉट मेटल का उत्पादन का नया मासिक रिकॉर्ड बना है। जबकि पिछला सर्वश्रेष्ठ मासिक हॉट...