नई दिल्ली, मार्च 6 -- ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने के बाद भारत की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर आज रॉकेट बन गए। आज कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) में तेजी आई, जिससे उनके शेयर 5 प्रतिशत तक बढ़ गए। इन कंपनियों के शेयर तीन साल में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई थीं। बीएसई पर बीपीसीएल 3.2 प्रतिशत चढ़कर 264.20 रुपये, एचपीसीएल 4.8 प्रतिशत बढ़कर 342.30 रुपये और आईओसी 3.7 प्रतिशत बढ़कर 126.75 रुपये पर पहुंच गया। इनके अलावा निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में शामिल कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर करीब 8 पर्सेंट ऊपर हैं। आईजीएल में 4.12 पर्सेंट की तेजी है। एमजीएल, हिन्दपेट्रो, गुजरात गैस, रिलायंस भी ...