देवघर, दिसम्बर 15 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना के मलहरा, अमगढ़िया गांव में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की भूमिगत हल्दिया-बरौनी 18 इंच कच्चा तेल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर संगठित आपराधिक गिरोह द्वारा तेल चोरी किए जाने मामले में रिखिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इंडियन ऑयल के जसीडीह अवस्थित पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन कार्यालय के प्रचालन व अनुरक्षण अभियंता अतुल्य शिवम के आवेदन पर कार्रवाई की गयी है। प्राथमिकी में जिक्र है कि 11-12 दिसंबर 2025 की रात लगभग 2:10 बजे जसीडीह कंट्रोल रूम को हल्दिया-बरौनी कच्चा तेल पाइपलाइन में लीक होने का अलार्म मिला था। अलार्म मिलते ही सुरक्षा में तैनात सभी डीजीआर गार्डों को तत्काल पेट्रोलिंग तेज करने का निर्देश दिया गया। इसके तहत 12 दिसंबर की सुबह पेट्रोलिंग के दौरान अमगढ़िया गांव स्थित पाइपलाइन के राइ...