देवघर, मई 14 -- देवघर,प्रतिनिधि क्रूड ऑयल चोरी मामले में मधुपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के रिखिया एवं कुंडा थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान रिखिया थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके मोबाइल की जांच के बाद उससे जुड़े अन्य संदिग्धों को कुंडा थाना क्षेत्र से हिरासत में लेकर पुलिस ने घंटों पूछताछ की। इस कार्रवाई में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। संकेत मिल रहा है कि क्रूड ऑयल चोरी संगठित गिरोह द्वारा संचालित किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह कुंडा थाना पहुंचे और हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की। हालांकि, पुलिस की ओर से फिलहाल इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार व्यक्ति से मिली जानकारी क...