देवघर, मई 19 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। क्रूड ऑयल चोरी मामले में पुलिस ने टैंकर चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया है । पुलिस ने दोनों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है । साथ ही पुलिस ने दोनों को लेकर बदिया गांव घटना स्थल ले जाकर मामले में साक्ष्य जुटाने में लगी हुई हैं । बताया जाता है कि चालक व उपचालक को पुलिस ने कोडरमा से पकड़ कर मधुपुर लायी है । साथ ही घटना में प्रयुक्त टैंकर को पुलिस ने कोडरमा थाना में रखा है। पुलिस अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड की तलाश कर रही हैं । इधर इसी मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से घटना में प्रयुक्त एक बाइक, 17 हजार नकद, तेल चोरी करने के उपकरण जब्त किया गया है। बताया जाता है कि पुलिस ने जिन दो आरोपित को जेल भेजा है। उनमें सारवां थाना क्षेत्र के त...