देवघर, अक्टूबर 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र में क्रूड ऑयल चोरी मामले के मुख्य आरोपी कौशल हाजरा उर्फ कोदो हाजरा और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीं अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है। बता दें कि घटना सारवां थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में कुंडा पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी करने पहुंची थी। घेराबंदी की भनक लगते ही आरोपी कौशल हाजरा और उसके सहयोगियों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया था, जिससे पुलिस को कुछ देर के लिए पीछे हटना पड़ा। हालांकि, किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई थी। पुलिस ने संयम और सूझबूझ से काम लेते हुए मुख्य आरोपी कौशल हाजरा को मौके से खदेड़कर दबोच लिया था। उसके साथ तीन अन्य आरोप...