नई दिल्ली, जून 13 -- Oil Companies Share: इजरायल और ईरान के बीच बढ़े टेंशन के रुझान आने शुरू हो गए हैं। क्रूड ऑयल की कीमतों में आज 13 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद घरेलू कंपनियां जैसे BPCL, HPCL और IOC के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें, ब्रेंट क्रूड ऑयल का दाम 12.82 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 78.25 रुपये प्रति बैरल पहुंच गया है। वहीं, यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमिडिएट क्रूड फ्यूचर्स की कीमतों में 13.48 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। इस उछाल के बाद अब भाव 77.21 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। यह भी पढ़ें- आज से खुल रहा है 1387.34 करोड़ रुपये का IPO, ग्रे मार्केट में स्थिति मजबूत1- भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Ltd) बीपीसीएल के शेयर आज 3.98 प्रतिशत की गिरावट के बाद 306 रुपये के लेव...