नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ IPL 2025 के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के हीरो क्रुणाल पांड्या रहे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मुश्किल समय पर आकर टीम के लिए 73 रनों के नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। पांड्या उस समय बल्लेबाजी करने आए थे जब 169 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने 26 रन पर ही 3 विकेट खो दिए थे। तब उन्होंने विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी कर ना सिर्फ टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि बेंगलुरु को जीत की भी राह दिखाई। क्रुणाल पांड्या को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। हालांकि इस खिलाड़ी ने अपनी पारी का श्रेय विराट कोहली को दिया। यह भी पढ़ें- अक्षर पटेल ने कर दिया बड़ा ब्लंडर, उनकी ये गलती पड़ी दिल्ली कैपिटल्स पर भारी पोस्ट मैच प्रजेंटेशन ...