नई दिल्ली, जून 4 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास में एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। क्रुणाल पांड्या आईपीएल के इतिहास में फाइनल में एक से ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इसके अलावा उनके पास अब आईपीएल की चार ट्रॉफी भी हैं। तीन ट्रॉफी वे मुंबई इंडियंस के साथ जीत चुके हैं, जबकि इस बार उन्होंने आरसीबी को खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की है। आरसीबी को हर दम क्रुणाल पांड्या ने मैच में रखा। क्रुणाल पांड्या अब आईपीएल के फाइनल में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। 2025 के सीजन से पहले क्रुणाल पांड्या ने 2017 के आईपीएल फाइनल में भी इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था। क्रुणाल पांड्या ने 2017 में मुंबई इ...