बिल्ल्होर, दिसम्बर 5 -- क्रीड़ा स्थल निर्माण में अवरोध कर प्रधान को धमकाया बिल्हौर,संवाददाता। चौबेपुर ब्लॉक के खरगपुर गांव के ग्राम प्रधान ने छह: दबंगों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाकर उनको धमकाने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तनाव को देखते हुए पुलिस और राजस्व टीम देर शाम तक मौके पर मौजूद रही। खरगपुर गांव के ग्राम प्रधान रामेंद्र कुमार तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि लेखपाल द्वारा भूमि की निशानदेही के बाद क्षेत्र पंचायत निधि से क्रीड़ा स्थल बनाया जा रहा है। शुक्रवार को निर्माण शुरू हुआ। कर्मचारी राकेश कठेरिया, लालजी और रामसिंह गौतम मौके पर निर्माण कार्य करवा रहे थे। आरोप है कि उसी समय गांव के छह: दबंग आकर सरकारी निर्माण कार्य में अवरोध कर धक्का-मुक्की करने लगे। जब प्रधान को सूचना हुई। तो वह मौके पर ...