रामपुर, जुलाई 12 -- शुक्रवार को श्री हरि इंटर कॉलेज में जनपदीय क्रीड़ा समिति की वार्षिक खेलकूद बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक ने की। बैठक में मुख्य रुप से प्रतियोगिताओं को सही ढंग से जनपद स्तर एवं मंडल स्तर पर आयोजित करने के लिए मंथन किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि छात्र और छात्राओं को खेल के प्रति समिति अपने स्तर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए। इस अवसर पर बलराम सिंह अन्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने अपने विचार रखें। बैठक में शासकीय अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधानाचार्य ,और व्यायाम अध्यापक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...