भदोही, दिसम्बर 4 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में चल रहे तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। विजेता खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। खेल को लेकर छात्र-छात्राओं में खास ही उत्साह देखने को मिला। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। मुख्यअतिथि रहे शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेया प्रयागराज प्रोफेसर अमित भारद्वाज एवं कालेज प्राचार्य प्रोफेसर रमेशचंद्र यादव द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया। क्रीड़ा समारोह की चैंपियंस ट्राफी छात्रा वर्ग में अंकी यादव, छात्र वर्ग में रविंद्र कुमार बिंद एवं शैर्य यादव को संयुक्त रूप से प्रदान किया यगा। इस दौरान मुख्यअतिथि ने का कि खेल में अनुशासन का होना अत्यंत जरूरी हेाता है। क्रीड़ा प्रतियोगिता ासे विद्यार्थियो...