फतेहपुर, नवम्बर 20 -- खागा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों की ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। ऐरायां ब्लॉक की प्रतियोगिता रानी चंद्रप्रभा डिग्री कॉलेज हुई। जिसमें 142 स्कूलों के करीब तीन सैकड़ा बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए स्थान पाने की होड़ में लगे रहे। बीईओ रत्नामणि मिश्रा, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सीमा सिंह चौहान, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री विजय कुमार त्रिपाठी के सहयोग से आयोजित प्रतियोगिता का नगर पंचायत चेयरपर्सन गीता सिंह ने शुभारम्भ किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद तथा जूनियर स्तर पर 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, डिस्कस, रिले, हाइड्रिल, पीटी व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। प्राथमिक स्त...