भदोही, दिसम्बर 3 -- ज्ञानपुर। काशी नरेश राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय मैदान में चल रहे क्रीड़ा प्रतियोगिता में बुधवार को खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने दौड़, लंबी कूद, कबड्डी एवं भला फेंक समेत अन्य खेल में प्रतिभाग किया। सुबह नौ बजे से शुरु हुई प्रतियोगिता शाम पांच बजे तक चलेगी। वहीं रात्रि में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करेंगे। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कालेज के प्रचार्य प्रोफ़ेसर रमेश चंद्र यादव ने किया। इस दौरान कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए। इससे विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा का निखार होता है। पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों को खेल में भी नियमित समय देना चाहिए। ताकि विद्यार्थियों की शारीरिक और मानसिक विकास हो। उधर, खेल को लेकर खिलाडियों में खास ही उत्साह देखन...