अमरोहा, अक्टूबर 13 -- अमरोहा, संवाददाता। डीएम ने राजकीय मिनी स्टेडियम में 27वीं जनपदीय विद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का सोमवार को विधिवत शुभारंभ किया। डीएम ने ध्वज शिष्टाचार कर गुब्बारे एवं शांति व खुशहाली के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर प्रतियोगिता को शुरू किया। शर्मा देवी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत समेत अन्य विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति दीं। डीएम ने मार्च पास्ट की सलामी कर सैल्यूट का अभिवादन किया। विगत वर्ष की इंटरनेशनल खिलाड़ी जान्हवी यादव ने सभी विद्यालयों के खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। सिख इंटर कॉलेज के छात्र लविश द्वारा उड़ीसा में आयोजित खेल प्रतियोगिता में 200 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर डीएम ने मेडल प्रदान कर शुभकामना दी। डीएम ने 800 मीटर दौड़ को हरी झंडी द...