मऊ, दिसम्बर 16 -- चिरैयाकोट, हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षा क्षेत्र रानीपुर अंतर्गत पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय करमी के प्रागंण में सोमवार को छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिला स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में लोकगीत, वालीबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एमएलसी बिक्रांत सिंह रिशु के प्रतिनिधि अजय सिंह ने मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया। प्रतिनिधि अजय सिंह ने कहा कि खेलकूद से प्रतिभागियों का आत्म विश्वास बढ़ता है। जो जीवन को सफल व राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने में महत्वपूर्ण है। वहीं खेलकूद में प्रतिभा करने वाले प्रतिभागियों का मन और शरीर स्वास्थ्य होता है। विदित हो कि एमएलसी बिक्रांत सिंह ने इस विद्यालय को गोद भी लिया है। कार्यक्रम का संचालन बलिराम चन्द्र सि...