चित्रकूट, नवम्बर 18 -- वशिष्ठ गुरुकुलम स्कूल परिसर में दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मऊ-मानिकपुर विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी, एसडीएम फूलचन्द्र यादव, बीएसए बीके शर्मा ने मां सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर किया। विधायक ने कहा कि बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताएं बच्चों में ऊर्जा, अनुशासन और आत्मविश्वास को विकसित करती हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को पहचान देने और उनको बड़े मंचों तक पहुंचाने में ऐसे आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। सरकार खेल सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है। बीएसए ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास का महत्वपूर्ण आधार हैं। प्रतियोगिताएं बच्चों को अपना कौशल निखारने का अवसर देती हैं। उनमें टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास को मजबूत करती हैं। ...