मोतिहारी, सितम्बर 15 -- रक्सौल, हिसं.। संगठनिक जिला रक्सौल भाजपा के कीड़ा प्रकोष्ठ जिला कमिटी का गठन के बाद जिला संयोजक आर्यन तिवारी ने रविवार को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। प्रकोष्ठ के नये अधिकारियों में आदर्श कुमार व अमोद कुमार को जिला सह संयोजक, नितेश कुमार व राहुल तिवारी को जिला प्रवक्ता, अनुज राज जिला कोषाध्यक्ष, लाल बाबू कुमार जिला मीडिया प्रभारी, शांति देवी को महिला खेल संयोजक बनाया गया है।धनंजय कुमार को रक्सौल विधानसभा प्रभारी, केशव तिवारी सुगौली विस प्रभारी, किशोर कुमार को नरकटिया विधानसभा प्रभारी, गवाहर अंसारी जिला कार्य समिति सदस्य, कृष्णा गिरी कार्य समिति सदस्य, प्रीत कुमार, सूरज कुमार, विशाल कुमार, धोनी कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार गुप्ता, विशाल कार्य समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...