पिथौरागढ़, अप्रैल 30 -- पिथौरागढ़। सीमांत में आवासीय क्रीडा छात्रावासों में बालक व बालिका खिलाड़ियों के प्रवेश के लिए आगामी 13मई से ट्रायल शुरू होंगे। जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि वर्ष 2025-26 में फुटबॉल, बॉक्ंसिग, एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, वालीबॉल, क्रिकेट व हॉकी खेलों में 11 जनपदों में संचालित आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश के लिए दो दिवसीय जनपदीय ट्रायल होने हैं। निर्धारित तिथि को सुबह दस बजे से टकाना स्थित सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। बताया कि चयन ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाडियों की आयु एक जुलाई 2025 तक 16 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, यानि की जन्म तिथि एक जुलाई 2009 या इसके बाद की होनी चाहिए। इसके अलावा इच्छुक बालक-बालिका को जन्म तिथि प्रमाण पत्र, उत्तराखण्ड मूल निवास प्रम...