रांची, दिसम्बर 7 -- रांची, ‌वरीय संवाददाता। ओबीसी के लिए नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बनाने की अवधि एक साल नहीं, कम से कम 3 साल होनी चाहिए। ऐसा प्रावधान कई राज्यों में है। एक साल में नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट का प्रावधान होने से ओबीसी छात्रों को भारी परेशानियों और कई अभ्यार्थियों की सरकारी सेवा में नियुक्ति, उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश में बाधा उत्पन्न होती है। उक्त बातें नामकुम में रविवार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहीं। कहा कि 21 दिसंबर को नामकुम के डिप्लोमा अभियंता भवन में सामाजिक न्याय और ओबीसी अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कहा कि इस कार्यक्रम में राज्य के मंत्री और कई अन्य विधायक और राज्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष सहित कई बड़े नामचिन शख्सियत शामिल होंगे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय ओ...